अन्तर्राष्ट्रीयअन्य प्रदेशउत्तर प्रदेश

वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

राजधानी लखनऊ : वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला मंडल की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल में राष्ट्रीय उत्सव धूमधाम और उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार वरिष्ठ समाजसेवी ने सबसे पहले दीप जलाकर तथा आए हुए सभी लोगों के साथ राष्ट्रगान गाकर तथा गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं व बधाई दी, तथा सभी का स्वागत किया इसके अलावा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। आज का यह कार्यक्रम नारी शक्ति पर ही केंद्रित रहा। इस अवसर पर आए हुए बच्चों व महिलाओं ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर तथा सांस्कृतिक नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। बच्चों तथा महिलाओं का नृत्य तथा गायन में प्रतियोगिता भी हुई जिसमे विजेताओं को राजेंद्र गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रागिनी श्रीवास्तव द्वारा की गई।महामंत्री इंदिरा उपाध्याय ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि राष्ट्रभक्ति के साथ ही धर्म भक्ति भी आवश्यक है, इसलिए हर शनिवार और मंगलवार को हमें सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इस अवसर पर वंदना त्रिपाठी, सोनू मिश्रा, पत्रकार अर्चना कश्यप, शालिनी त्रिपाठी, तथा कार्यक्रम की संयोजक जय श्री प्रिया गुप्ता उपस्थित रही। इन लोगों के द्वारा बताया गया की सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रीय कार्यक्रम हम लोग समय-समय पर करते रहते हैं व समय-समय पर भंडारा और गरीबों की मदद करते रहते हैं। संस्था की मीडिया प्रभारी रेशी मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूपम गुप्ता, अजय लक्ष्मी, साधना कपूर, रेखा दुआ, अनीता तिवारी, सान्वी सिंह, सरिता बाजपेई, शालिनी शुक्ला, वैष्णवी शुक्ला, अदित शुक्ला, उपाध्यक्ष रामकिशन वैश्य, गिरीश केसरवानी, संदीप पोद्दार, पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा तथा रोहित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button